मेला समारोह को लेकर भिण्ड, गोहद और गोरमी में किया संपर्क
भिण्ड, 26 फरवरी। प्रजापति समाज के आराध्य देव श्री काशी बाबा का दो दिवसीय मेला समारोह का आयोजन 11-12 मार्च को ग्राम इकौना बेहट में होगा। मेला समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसको लेकर मेला समारोह के पदाधिकारियों द्वारा संपर्क किया जा रहा है।
श्री काशी बाबा के दो दिवसीय मेला समारोह को लेकर भिण्ड में समाज के अध्यक्ष नाथूराम प्रजापति के निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति ने मेला समारोह को लेकर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी एवं सभी बंधुओं से मेला के बेहतर आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में प्रजापति समाज भिण्ड के अध्यक्ष नाथूराम प्रजापति, महामंत्री गिरीश प्रजापति, दिलीप प्रजापति, अशोक प्रजापति, रघुराज प्रजापति, कमलेश प्रजापति, बालकिशन मोरोलिया सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
इसी तारतम्य में गोहद में श्री काशी बाबा के मेला समारोह के आयोजन को लेकर संपर्क किया गया। इस दौरान गोहद के वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मातादीन प्रजापति, रामअवतार प्रजापति, नारायण प्रजापति, जितेन्द्र प्रजापति सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे। वहीं गोरमी में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच कैलाश प्रजापति के निवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉ. कल्याण प्रजापति महेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। इस संपर्क के दौरान मालनपुर, सिलौली, मसूरी आदि में संपर्क कर प्रजापति समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों से मेला समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। श्री काशी बाबा देवस्थान न्यास के महामंत्री जवाहर प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद पहाडिय़ा, महेश प्रजापति (भगतजी), हरचरण प्रजापति, आनंद प्रजापति आदि शामिल थे।