भोपाल में विधानसभा घेराव को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक आयोजित

एक मार्च को भिण्ड से भोपाल के लिए रवाना होंगे सपा कार्यकर्ता

भिण्ड, 24 फरवरी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष नीरज यादव की अध्यक्षता में दो मार्च को भोपाल में विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव बीके बौहरे एवं संचालन जिला महासचिव अशोक डंडोतिया ने किया।
बैठक में दो मार्च को भोपाल में विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा हुई। जिसको लेकर के एक मार्च शाम पांच बजे भिण्ड रेलवे स्टेशन पर समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष नीरज यादव के नेतृत्व में भिण्ड स्टेशन से ग्वालियर के रास्ते भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में करीबन एक महीना पहले एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी गई थीं, जिसके हत्यारे का अभी तक पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा पाई है और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को लेकर भी विधानसभा घेराव भोपाल में रखा जाएगा। बैठक में अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान का सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हजूरी सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष दीपक यादव, अल्प संख्यक सभा के जिलाध्यक्ष असलम खान, मीडिया प्रभारी सतेन्द्र यादव, जिला सचिव जितेन्द्र कुशवाहा, सूरज सिंह यादव फौजी, दिनेश यादव, भीकम सिंह, अजमेरी खान, नाथूसिंह बघेल, विकास यादव, अशीष यादव, भरत यादव, नरसी, शिवसिंह चौरसिया, सुरेन्द्र जम्होरिया सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।