विकास की गाथा हर गांव, हर घर तक पहुंचे, यही विकास यात्रा का उद्देश्य : सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया

विकास यात्रा कार्यक्रम अंतर्गत 433.34 लाख से अधिक के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण/ शिलान्यास एवं भूमिपूजन

भिण्ड, 21 फरवरी। प्रदेशव्यापी विकास यात्रा निरंतर जारी है, विकास यात्रा के क्रम में मंगलवार सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया के नेतृत्व में विकास खण्ड अटेर के ग्राम शुक्लपुरा से विकास यात्रा प्रारंभ होकर अहरौली काली, खड़ेरी, चौम्हो, अहरौली घाट, मौरा में विकास यात्रा का समापन हुआ। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उनके लाभ के संबंध में जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया। विकास यात्रा कार्यक्रम में उन्होंने जनसेवा अभियान अंतर्गत शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा विकास खण्ड अटेर के ग्राम शुक्लपुरा, अहरौली काली, खड़ेरी, चौम्हों, अहरौली घाट एवं मौरा में विकास रथ यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में 433.34 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/ शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया। ग्राम शुक्लपुरा में 8.16 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 4.73 लाख की लागत से नाला निर्माण, 3.43 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन, ग्राम अहरौली काली में 11.23 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 7.80 लाख की लागत से आंगनवाड़ी भवन, 3.43 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास, ग्राम खड़ेरी में 23.43 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 20 लाख की लागत से पंचायत भवन, 3.43 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास, ग्राम चौम्हों में 372.57 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 257.98 लाख से अटेर-चोम्हो मार्ग निर्माण कार्य, एक करोड़ की लागत से नवीन उमावि भवन निर्माण कार्य, 9.30 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, 5.29 लाख की लागत से नाला निर्माण का लोकार्पण एवं शिलान्यास, ग्राम अहरौली घाट में 9.22 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 6.35 लाख की लागत से तालाब निर्माण, 2.87 लाख की लागत से मुक्तिधाम का शिलान्यास, ग्राम मौरा में 8.73 लाख से अधिक के विकास कार्यों जिसमें 5.46 लाख की लागत से खेल मैदान निर्माण, 3.27 लाख की लागत से शांतिधाम निर्माण का शिलान्यास किया।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गाथा हर गांव हर घर तक पहुंचे, कोई भी व्यक्ति जो पात्रता रखता है वह शासन की जन कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित ना रहे। यही हम सबका ध्येय है, यही विकास यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा, हर गरीब अपने पक्के घर में रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक हर गरीब का पक्का घर होगा और जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर टोंटी वाले नल से पानी पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुविधा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की हैं। उन्होंने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उज्जवला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और अब लाड़ली बहना योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री की मंशानुसार लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आठ मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे और शीघ्र ही पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा पहुंचाई जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की सभी बहनों के बैंक खातों में 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष डाले जाएंगे। माताओं, बहनों को चिन्हित करने के लिए गांव-गांव और सभी वार्डों में जाकर आवेदन भरवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव-गांव बिजली उपलब्ध कराई, सड़कें बनवाईं गांव के लोगों का जीवन बेहतर बन सके उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस संकल्प के साथ उन्होंने काम किया। किसानों को सम्मान निधि देने का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया है। किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए, खेतों में ट्रांसफार्मर लगवाए गए, तालाब और कुएं बनाए गए ताकि कृषि कार्य में कृषक भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है इसलिए गांव का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा और प्रदेश का विकास होगा तो देश का विकास होगा। इसी उद्देश्य के साथ दोनों सरकारें काम कर रही हैं। प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री ने संबल योजना प्रारंभ की है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क इलाज आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत मिल रहा है। पांच लाख रुपए तक का इलाज प्राईवेट अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान बनाकर उनके सपनों को पूरा किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने भी गांव के बच्चों की चिंता की, उन्होंने हिन्दी मीडियम से पढऩे वाले गांव के विद्यार्थियों की मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ हो सके इस हेतु प्रयास किए और आज मप्र देश का पहला राज्य बना है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ हुई है।

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि अटेर क्षेत्र के किसानों के लिए कई वर्षों से बंद कनेरा सिंचाई योजना शुरू की जा रही है। यह महत्वाकांक्षी योजना क्षेत्र के 15 हजार हेक्टेयर (75 हजार बीघा) क्षेत्र को सिंचित करेगी। हर किसान का सपना होता है कि उसके खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी हो, जो अब पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का भी यही सपना था कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक खेत तक चंबल नदी का पानी पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभारी हूं, जिनके सहयोग से मेरा सपना साकार हो रहा है और क्षेत्र के किसानों की तकदीर भी बदलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र का एक भी खेत चंबल के पानी से वंचित नहीं रहेगा। इतनी बड़ी योजना का साकार होना क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी सौगात है।