उपजेल मेहगांव में सीबीएस शिविर का आयोजन

भिण्ड, 20 फरवरी। संस्था सर्वोदय विंध्य विकास समिति के तत्वावधान में लिंक वर्कर स्कीम परियोजना भिण्ड द्वारा सोमवार को उपजेल मेहगांव में सीबीएस शिविर का आयोजन किया गया। यहां पर सभी कैदियों की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग सीएलडब्ल्यू दीपक राजपूत एवं जोनल सुपर वाइजर नीलम नरवरिया ने की।

आईएफएमआईएस यूनिफाइड ट्रेनिंग का आयोजन आज

भिण्ड। आईएफएमआईएस यूनिफाइंड ट्रेनिंग 21 फरवरी को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ई-दक्ष केन्द्र भिण्ड में आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी भिण्ड ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा कि एईपीएस, ई-कुबेर, मिंसिंग क्रेडिट, ई-साइन, पे फिक्सेशन, आधार लुकअप सर्विस, टी-ओटीपी, रिलेटिड प्रोब्लम्स आदि विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित समय पर उपस्थित हों।