मेहगांव में आज सजेगा बाबा श्याम का अलौकिक दरबार

दीवाने खाटू वाले मण्डल मेहगांव का तृतीय वार्षिक महोत्सव

भिण्ड, 13 फरवरी। दीवाने खाटू वाले मण्डल के तत्वावधान में कलयुग के राजा खाटू बाबा श्री श्याम का अलौकिक दरबार मिश्रा मैरिज गार्डन मेहगांव में सजेगा और भजन संध्या का आयोजन आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम का आरंभ रात्रि आठ बजे होगा। सुनहरी शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम में श्याम जगत के ख्याति गायक कलाकार श्री श्याम के मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे और बाबा की स्तुती करेंगे।
दीवाने खाटू वाले मण्डल मेहगांव के श्याम प्रेमियों ने बताया कि खाटू वाले श्याम बाबा की महिमा का गुणगान भजन संध्या के माध्यम से करने के उद्देश्य से दीवाने खाटू वाले के मण्डल का गठन कुछ वर्ष पहले किया था और श्याम अग्रवाल श्याम हवेली वाले के मार्गदर्शन में तीसरा श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन प्रभु श्याम की महिमा घर-घर में पहुंचे इस संकल्प के साथ आयोजित होगा। श्याम बाबा के उत्सव को भजनों के माध्यम से सजाया गया है। इस आयोजन में श्याम जगत के विख्यात भजन गायक मुकेश बांगड़ा जयपुर, गिन्नी कौर पटना और अतुल पारिक ग्वालियर बाबा का गुणगान करेंगे। श्री श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम के दरबार को विशेष रूप से सजाया जाएगा। भजन संध्या में अंचलभर से श्याम प्रेमी श्री श्याम संकीर्तन में सहभागिता निभाएंगे। इस अवसर पर श्याम बाबा की अखण्ड दिव्य ज्योत, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, बाबा का दिव्य दरबार सहित बाबा को 56 भोग का नेवैद्य लगाया जाएगा।