भिण्ड, 13 फरवरी। मप्र शासन द्वारा संचालित विकास यात्राओं में जन अभियान परिषद अपनी पूर्ण रूप से सहभागिता कर रहा है। नवांकुर संस्था सालिमपुर अटेर विकास खण्ड में विकास यात्रा में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विकास यात्रा रथ जिन ग्रामों में पहुंच रहा है उन ग्रामों में प्रस्फुटन समितियां और नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सीएमसीएलडीपी के छात्र रथ का स्वागत करते हैं और प्रसारित होने वाली सामग्री को समस्त गांव वालों को देखने के लिए आग्रह करते हैं। इस रथ के माध्यम से जन अभियान परिषद जिलेभर में नशा मुक्ति हेतु एक अभियान चला रहा है, विकास यात्रा के दौरान होने वाली संवाद बैठकों में परिषद द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है।