नगर परिषद फूफ की बैठक में 101 प्रस्ताव बहुमत से हुए पारित

भिण्ड, 13 फरवरी। नगर परिषद फूफ की बैठक सोमवार को विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र पालीवाल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष श्रीमती नफीसा मुस्तकीम चौधरी ने की। इस अवसर पर सीएमओ विजय बहादुर सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम सीएमओ विजय बहादुर ने वार्ड क्र.एक से 15 तक की प्रस्तावित सभी विकास कार्यों की रूपरेखा सभी पार्षदों के समक्ष अध्यक्ष की अनुमति के बाद रखी। जिसे आठ पार्षदों ने एक राय होकर दोनों हाथ उठाकर बहुमत से पारित किया। बैठक में वार्ड क्र.एक के पार्षद बृजेश शर्मा, वार्ड क्र.चार की पार्षद नफीसा बेगम, वार्ड क्र.छह की पार्षद श्रीमती विमला राजेन्द्र पुरोहित, वार्ड क्र.सात पार्षद की मिथिलेश लक्ष्मण पवैया, वार्ड क्र.आठ के पार्षद रामप्रकाश, वार्ड क्र.10 की पार्षद श्रीमती शांतिदेवी जैन, वार्ड क्र.11 के पार्षद घनश्याम यादव, वार्ड क्र.15 की पार्षद श्रीमती प्रियंका-अनिल गोयल ने हाथ उठाकर सभी 101 प्रस्तावों पर सहमति दी।