ग्राम पंचायत पाली में एक 1.35 करोड़ से अधिक का घालमेल

ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए 43 निर्माण कार्यों में 27 फर्जी बताए गए

भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के अटेर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 43 निर्माण कार्य कराए गए, जिनमें 27 फर्जी बताए गए हैं। इन फर्जी निर्माण कार्यों का एक करोड़ 35 लाख 93 हजार 139 रुपए का भुगतान सरपंच एवं सचिव ने हड़प कर लिया गया है। यह आरोप भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा उच्च स्तर पर दिए गए शिकायती आवेदनों में किया है।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला भिण्ड के नेता जगदीश सिंह भदौरिया एवं संघर्ष समिति ग्राम पंचायत पाली जनपद अटेर के संयोजक सुरेश द्वारा कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, पुलिस अधीक्षक शिकायत सेल, प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री एवं अटेर विधायक अरविंद सिंह भदौरिया को सह प्रमाण शिकायती ज्ञापन सौंपे हैं। इनमें उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत पाली द्वारा कराए गए 43 निर्माण कार्यों में 27 फर्जी हैं। इनका एक करोड़ 35 लाख 93 हजार 139 रुपए का भुगतान सरपंच एवं सचिव ने हड़प लिया है और जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं कराए जाकर सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए हैं।
इन नेताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव ने जो सही कार्य कराए हैं, उनको मशीनों द्वारा किया गया है। जबकि उन कार्यों का भुगतान जॉब कार्ड धारियों को किया गया है। इन जॉब कार्डधारियों में सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जो गांव में रहते ही नहीं हैं। यह लोग बाहर अन्य राज्यों एवं शहरों में रहते हैं। कई जॉब कार्डधारी ठेकेदार, हलवाई, दुकानदार, बड़े काश्तकार, पेंशनर हैं। कईयों के परिवारीजन सरकारी नौकरी कर रहे हैं। सरपंच एवं सचिव ने हद तो यह कर दी कि आधा दर्जन ऐसे लोगों के जॉब कार्ड लगाकर फर्जी भुगतान कर दिया, जो अब इस दुनियां में ही नहीं हैं यानि की उनकी मृत्यु हो चुकी है।

जॉब कार्डधारी मृतक मजदूर

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला भिण्ड के नेता जगदीश सिंह भदौरिया के अनुसार सरपंच एवं सचिव ने कागजों में फर्जी निर्माण कार्य कराकर एक करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक का घालमेल कर लिया है। हद तो यहां हो गई कि इस फर्जी मजदूरों के भुगतान में आधा दर्जन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इनमें जॉब कार्ड नम्बर 286 शेरसिंह पुत्र जसवंत सिंह, 158सी अतुल पुत्र रामवरन, 247ए रमेश पुत्र चौबे सिंह, 61 घनश्याम पुत्र रामचन्द्र कुम्हार, 102बी शालू पुत्र महेश, 1026 सोनवीर पुत्र महेश के नाम बताए गए हैं।

ज्ञापनों पर नहीं हुई कार्रवाई

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी नेता ने बताया कि इस मामले की शिकायत 30 जून 2021 को एक उद्घाटन में शामिल होने आए अटेर विधायक एवं प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके अलावा विगत तीन अगस्त 2021 को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। इससे पश्चात 13 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी जिला इकाई भिण्ड द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को एक ज्ञापन दिया गया था। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।