भिण्ड, 20 अगस्त। 21वीं सदी के स्वप्नदृष्टा, आधुनिक भारत के निर्माता, दूरसंचार, कंप्यूटर क्रांति के जनक, पंचायती राज व देश के युवा पीढ़ी 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार का अधिकार देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर भिण्ड सेवादल परिवार द्वारा निराश्रित भवन, बाल भवन, व झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में पहुंचकर राजीव गांधी के विचारों से लोगों को अवगत कराया। उन्हें बताया कि किस तरह राजीव गांधी ने अपना सर्वस्व प्राणों तक की आहुति देश के लिए दी। इन जगहों पर बच्चों को फल वितरण कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्धांजली सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में अर्पित की। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के राहुल राजावत, राजवीर खन्ना, देवेन्द्र धाकड़, सोमेश कुमार, उमाशंकर खन्ना, शिवांश शर्मा, प्रियांशु यादव, अंकित जोशी, सुनील आदि उपस्थित रहे।