1480 मतदान केन्द्रों पर संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति देने के लिए बूथ स्तर पर बैठक आयोजित करने का लिया निर्णय

मिशन 2023 के चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए संगठनात्मक कामकाजी बैठक वर्चुअल माध्यम से जिलाध्यक्ष नरवरिया ने मण्डल प्रभारियों को निर्देशित किया

भिण्ड, 09 जनवरी। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया एवं चंबल संभाग प्रभारी हरिशंकर खटीक के निर्देशों अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने भिण्ड जिले के 1480 मतदान केन्द्रों पर संगठनात्मक ताकत को माइक्रो पर प्रबंधन की मजबूती के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित कर पार्टी के जिला एवं मण्डल विधानसभा प्रभारियों को निर्देशित करते हुए 10 बिंदुओं के आधार पर तत्काल काम करने के लिए आग्रह किया, ताकि चुनाव में हम सब अपने बूथ को मजबूती देते हुए भाजपा को जिताने का कार्य करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से पार्टी के जिला एवं मण्डल विधानसभा के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 जनवरी तक जो प्रदेश नेतृत्व ने हमें संगठनात्मक कार्यक्रम दिए हैं, उनको समय सीमा में पूर्ण करते हुए कार्य करें, जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं कटाने के लिए अपने बीएलओ के साथ संपर्क कर अपनी विचारधारा के लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी अंचल के नगर एवं शक्ति केन्द्र की मजबूती के लिए सर्व समाज के लोगों का समावेश हो इसके लिए हम पोलिंग केन्द्र पर बनी हुई निगम लिख ले स्थानीय समिति में शामिल करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की बैठक लेने वाले कार्यकर्ताओं की सूची को तैयार किया जाए, आज का वर्तमान समय सोशल मीडिया पर केन्द्रित है, हम प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो-दो सोशल मीडिया पर काम करने वाले निष्ठावान और विचार भाव के साथ ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची भी तैयार की जाए, जो कि यह सोशल मीडिया पर सत्ता और संगठन की विचारधारा के साथ काम कर सके ऐसे लोगों की सूची तैयार करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि हम सब व्यक्ति नहीं विचार भाव से काम करने वाले कार्य करता है, जिस कार्य पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी पूरी ताकत के साथ ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा के साथ पोलिंग बूथों की कार्य योजना को मजबूत करने के लिए अपने दायित्व का निर्वाह करते कार में एकजुट और एकमत के साथ जुट जाएं, हम सब अब चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए पोलिंग बूथ पर माइक्रो प्रबंधन के साथ की मजबूती प्रदान करें, ताकि भाजपा की जीत को सुनामी में बदल सके और हवा मतदान केन्द्रों पर पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता विचार भाव से काम करें।
वर्चुअल बैठक में जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, निहाल सिंह राणा, रंजीत सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, धर्मसिंह भार्गव, कमल शर्मा, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, श्रीमती रजनी खटीक, अवनीश उपाध्याय, राजकुमार जैन, जिला कार्यालय प्रभारी आरबी सिंह बघेल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मनोज शास्त्री ऑनलाइन जुड़े रहे।