भिण्ड, 30 दिसम्बर। अपर सचिव मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 के लिए 13 दिवस का अवकाश स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार घोषित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले के अधीनस्थ आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए वर्ष 2023 में 26 जनवरी गुरुवार को गणतंत्र दिवस, 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि, आठ मार्च बुधवार को होली, 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती/ ईद-उल-फितर, 29 जून गुरुवार को इदुज्जुहा, 29 जुलाई शनिवार को मोहर्रम, 15 अगस्त मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस, 30 अगस्त बुधवार को रक्षाबंधन, सात सितंबर गुरुवार को जन्माष्टमी, 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज, 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा (विजयादशमी), एक नवंबर बुधवार को करवाचौथ, 14 नवंबर मंगलवार को भाईदूज (दीपावली) को अवकाश घोषित गया है।