राष्ट्रीय अध्यक्ष का गोहद व लहार के प्रवास पर दौरा आज

भिण्ड, 13 दिसम्बर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य 14 दिसंबर बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक गोहद, मौ, असवार, लहार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और शोकाकुल परिवारों के बीच पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि नियत समय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचे।

जिला पेंशन फोरम की बैठक आज

भिण्ड। जिल पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि जिला पेंशन फोरम की बैठक का आयोजन 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।