भाजपा मण्डल गोरमी की कामकाजी बैठक आज

भिण्ड, 09 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी की महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक 10 दिसंबर शनिवार को दोपहर एक नगर के थाना रोड स्थित मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक के आवास पर आयोजित की जाएगी। बैठक में मार्गदर्शन हेतु पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं गोरमी मण्डल के प्रभारी राघवेन्द्र सिंह भदौरिया एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने पार्टी के सभी मण्डल पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, पालक-संयोजक, बूथ अध्यक्षों एवं मण्डल कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न मोर्चों के जिले के पदाधिकारी जो मण्डल में निवासरत हों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।