दस हजार से अधिक नगदी सहित चार जुआरी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 29 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुंअरपुरा में हारजीत का दांव लगा रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 हजार 700 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम कुंअरपुरा में बाली कुशवाह के मकान के बाहर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 10 हजार 700 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम श्याम सिंह यादव पुत्र कल्लू, सुनील कुशवाह पुत्र बिन्द्राबन, धर्मेन्द्र पुत्र हरगोविन्द दौहरे, बबलू पुत्र मिहिपाल दौहरे निवासीगण ग्राम कुंअरपुरा बताए हैं।