अटेर महोत्सव के प्रचार-प्रसार हेतु समिति का गठन

भिण्ड, 28 अक्टूबर। अटेर महोत्सव 2022 के अंतर्गत सांस्कृतिक खेल एवं एडवेंचर की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक एवं साहित्यक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं सफलतम संपन्न कराने हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समिति का गठन किया है।
समिति में अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस होंगे तथा अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे पदेन सचिव रहेंगे। सदस्य के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी, जिला आवकारी अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र भिण्ड, जिला आपूर्ति अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी संभाग भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रिज भिण्ड, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग भिण्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद भिण्ड, अधीक्षण यंत्री मप्र विद्युत मण्डल भिण्ड, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला भिण्ड, प्राचार्य/नोडल शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज भिण्ड एवं प्राचार्य आईटीआई भिण्ड समिति में होंगे।