भिण्ड, 25 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे कुल नौ आरोपियों को 14 हजार से अधिक की रकम सहित गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बरथरा रोड स्थित रामअवतार प्रतापति के ट्यूवबैल पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 12 हजार 300 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, योगेश प्रजापति, विनोद प्रजापति, आंशू शिवहरे, विकाश प्रजापति निवासीगण वार्ड क्र.तीन गोहद बताए हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र.एक छत्रपुरा से पुलिस ने आरोपीगण अमन, पवन एवं अमित जाटव निवासी गंज मोहल्ला गोहद को हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2060 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।