दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगाते आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 अक्टूबर। जिले के गोहद एवं लहार थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दीपावली की पूर्व संध्या पर गोहद थाना पुलिस का जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गल्लामण्डी ग्राउण्ड गोहद में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 850 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम धवन पुत्र फ ेरन बरेठा उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र.13 गोहदी गेट, प्रदीप बाल्मीक निवासी बंधा के पास गोहद, सोनू बंजारा निवासी वार्ड क्र.16 गोहदी गेट बताए हैं। इसी प्रकार लहार थाना पुलिस ने शीतला माता मन्दिर के पास लहार में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपी रज्जन पुत्र हरजन सिंह, भरत पुत्र हरिसिंह शाक्य, बिकास पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासीगण ग्राम जमुंहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 680 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।