भिण्ड, 05 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा के पूर्व विधायक रायसिंह भदौरिया की जयंती के अवसर पर उनके ग्रह गांव मानहड़ में ग्रामीणों उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके सुपुत्र कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ मुन्ना बाबा मौजूद रहे।
ज्ञातव्य रहे कि पूर्व विधायक राय सिंह भदौरिया बाबा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे और उन्होंने अपने जीवन में लगभग सात चुनाव लड़े, हालांकि राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें सफलता नहीं मिल सकी, लेकिन जितनी बार भी वह चुनाव लड़े उतनी बार वह सदैव द्वितीय स्थान पर ही रहे। रायसिंह भदौरिया बाबा स्वच्छ व्यक्तित्व के धनी थे, हमेशा सभी के सुख दुख में काम आने वाले और सभी को लेकर चलने वाले थे। जनता में उनकी लोकप्रियता अधिक थी। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों पूर्व सरपंच आनंद कुमार सिंह भदौरिया, सुखपाल सिंह भदौरिया, कमल सिंह भदौरिया, नत्थूसिंह भदौरिया, हरीसिंह भदौरिया, राकेश सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।