भिण्ड, 05 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट स्वीमर सत्येन्द्र सिंह लोहिया का नगर परिषद मालनपुर की अध्यक्ष के पति मुकेश किरार और पार्षद एवं उनके साथियों ने हनुमान चौराहा मालनपुर पर जोरदार स्वागत किया। सत्येन्द्र सिंह लोहिया दुनिया की सबसे मुश्किल चैनल माने जाने वाली इंग्लिश चैनल पार कर चुके हैं। भिण्ड के इस पैरा स्विमर के नाम उपलब्धियों और सफलता का लंबा सफर है।
इस अवसर पर लोहिया ने कहा कि विकलांगता शारीरिक नहीं होती, बल्कि कुछ लोगों की बुरी सोच है। उन्होंने सभी स्वागत कर्ताओं को धन्यवाद दिया। स्वागत करने वालों में वार्ड क्र.14 के पार्षद पुत्र रॉकी जैन, वार्ड क्र.सात के पार्षद दिनेश जाटव, वार्ड क्र.आठ पार्षद होतम सिंह, पूर्व सरपंच कालीचरण, मंगल सिंह, सोनपाल, विनोद जैन, सुरेन्द्र भदौरिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, जॉनी आदि प्रमुख हैं।