रासेयो स्वयं सेवक को विश्वविद्यालय द्वारा मिला सम्मान

भिण्ड, 22 सितम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड के छात्र आदित्य विक्रम सिंह भदौरिया को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर बी प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इकाई दो प्रभारी प्रो. राजीव जैन द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजबाला राय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो. डॉ. आरए शर्मा की उपस्थिति में प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय सदस्य के रूप में वर्षभर में की गई सामाजिक गतिविधियों के उपलक्ष्य में दिया जाता है। बी प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर जिला संगठन प्रो. आरएस शर्मा ने छात्र के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। कार्यक्रम में प्रो. प्रदीप भदौरिया, प्रो. देवेन्द्र तोमर, प्रो. नरेन्द्र सिंह जाट, प्रो. शैलेन्द्र शर्मा एवं आशीष कुमार जैन सहित वरिष्ठ छात्र उपस्थित रहे।