भिण्ड, 22 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने गोहद नगर पालिका सीएमओ सतीश कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड्डू वाल्मीकि ने बताया है कि नगर पालिका गोहद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का आठ माह से ईपीएफ जमा नहीं कराया गया है, जो कि कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम 1952 के तहत अपराध है, सभी कर्मचारियों का ईपीएफ ब्याज सहित जमा कराया जाए, महिला कर्मचारियों की ड्यूटी उनके हल्का में लगाई जाए, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का विनियमितिकरण किया जाए, सफाई कर्मचारियों का मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण, ठण्डी, गर्म वर्दी उपलब्ध कराई जाए, मृत पशुओं को फेंकने के लिए अलग कर्मचारियों की भर्ती की जाए, सफाई कर्मचारियों की हाजिरी नगर पालिका प्रांगण में ली जाए, सेवानिवृत्त कर्मचारी के वारिस को कलेक्टर रेट पर नियुक्ति दी जाए आदि।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि अगर समय सीमा में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो यूनियन द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की जाएगी एवं सफाई कर्मचारियों के साथ जन आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जबावदारी निकाय प्रशासन गोहद एवं जिला प्रशासन भिण्ड की होगी। सीएमओ सतीश कुमार दुबे ने आश्वासन दिया कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा एवं उनको मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, जिलाध्यक्ष लालजी करोसिया, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे तथा सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।