भिण्ड, 21 सितम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड गत 12 सितंबर से चल रहे आत्मरक्षा शिविर का सोमवार को समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. सुनील त्रिपाठी, प्रो. डॉ. राठौर, प्रो. डॉ एके रायपुरिया, प्रो. डॉ. अभिषेक भदौरिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज चौधरी, डॉ. अब्दुल इशाक, डॉ. अमृता पवैया व अमित आदि अतिथियों के सामने कराटे की टेक्निक और कैसे अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं उसकी तकनीक छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई।
प्राचार्य डॉ. ब्रजबाला राय ने अपने संदेश में छात्राओं को बधाई दी और आगे भी इस शिविर का आयोजन कराने का आश्वासन दिया और प्रशिक्षण दे रहे मोहन सिंह धाकरे व पूजा चौहान को धन्यवाद दिया। बाद में छात्राओं को स्वल्प आहार वितरित किया गया एवं अंत में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अरविंद गोरखपुरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ शिविर के समापन की घोषणा की गई व प्रशिक्षण दे रहे मोहन सिंह धाकरे ने कराटे की भाषा में ओस बोलकर अतिथियों का अभिवादन किया।