भिण्ड, 31 अगस्त। नगर परिषद फूफ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नफीसा मुस्तकीम खान, उपाध्यक्ष श्रीमती सत्यवती देवीसिंह राजावत एवं सभी पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर फूफ में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र पालीवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नफीसा खान, उपाध्यक्ष सत्यवती राजावत सहित सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएमओ की ओर से देवेन्द्र सिंह भदौरिया का 51 किलो की फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को श्रीफल देकर एवं शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का भी नगर परिषद उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह को देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा सिंह भदौरिया, नप उपाध्यक्ष दुर्गासिंह राजावत, दामोदर दीक्षित, अशोक सिंह बघेल, पार्षद लक्ष्मण पवैया ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व नप अध्यक्ष मंजेशी दीक्षित, नगर के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।