भिण्ड, 29 अगस्त। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत लारौल जखमौली के बीच टूटा पुल के पास सिंध नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ज्ञाप्रसाद पुत्र झरगदी दौहरे उम्र 40 साल निवासी ग्राम लारौल ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार की दोपहर में उसका भाई रूपसिंह दौहरे उम्र 35 साल लारौल-जखमौली के बीच में टूटा पुल के बगल से सिंध नदी में नहाने गया था, तभी नदी में तेज बहाव आ जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई।