भिण्ड, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन स्टेट सिचुएशन रूम से प्रदेश में वर्षा की वर्तमान स्थिति, चंबल बेसिन में बाढ़ और राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए भिण्ड, श्योपुर एवं मुरैना के कलेक्टरों से चर्चा कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री चौहान ने तीनों जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करें कि चंबल बेसिन में न जाएं, सावधान रहें। राशन, खाने के पैकेट, आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखें। जहां जरूरी है वहां दिन में रेस्क्यू करें, रात का इंतजार न करें। बोट के साथ यदि आवश्यक हो तो हेलीकाप्टर का उपयोग कर लोगों को निकालकर राहत शिविर में पहुंचाएं। पूरी तरह सावधानी बरतें, समन्वय के साथ काम करें जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जनभागीदारी के साथ लोगों की मदद करने में जुटें, लोगों को लगातार जागरुक कर सावधानी बरतने को कहें। मुख्यमंत्री कार्यालय और सिचुएशन रूम से लगातार संपर्क में रहें और जो भी जरूरत लगे तुरंत सूचित करें।