पथराव में चार से पांच पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी में ब्लास्ट
भिण्ड, 25 अगस्त। ब्राह्मणों पर टीका टिप्पणी करने वाले एवं भाजपा से निष्कासित होने के बाद भिण्ड में प्रीतम लोधी के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली गई। इसी दौरान प्रीतम लोधी के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वहीं एक गाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते ब्लास्ट भी हुआ है। ब्लास्ट का सीसी फुटेज वीडियो एवं पुलिस पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं रैली के लहार चौराहा पहुंचने पर ज्ञापन के लिए एकत्रित हुए भीड़ की वजह से कुछ देर के लिए स्टेट हाईवे पर जाम भी लगा रहा।
इसको लेकर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे ने बताया कि बिना परमिशन के प्रीतम लोधी की मौजूदगी में रैली निकाली गई है और प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, गाड़ी में ब्लास्ट होने पर कहा कि इसकी जानकारी ली जा रही है, फिलहाल पूरे मामले पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है। सूत्रों की मानें तो रैली में कांच की बोतलों और डण्डों से लैस होकर शामिल हुए लोगों ने उत्पात मचाया, पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाए, जिससे कुछ पुलिस जवान और राहगीर भी घायल हुए हैं।
इनका कहना है –
प्रीतम लोधी द्वारा यहां पर ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया था, जिसकी अनुमती भी नहीं दी गई थी, फिर भी उनके द्वारा ज्ञापन कार्यक्रम रखा और लोगों को लेकर रैली निकाली गई, उन्हें जो रास्ता बताया जा रहा था उस दौरान बहस भी हुई, कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की, जिसमें कुछ जवान जवान भी घायल हुए हैं। गाड़ी में ब्लास्ट कैसे हुआ है जानकारी जुटाई जा रही है, उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमलेश कुमार खरपूसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड