जांच के बाद पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 19 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत यदुनाथ नगर गली नं.एक भिण्ड निवासी एक विवाहित युवती की मौत के मामले में जांच के उपरांत पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मृतिका के पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध धारा 304बी, 498ए, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यदुनाथ नगर गली नं.एक भिण्ड निवासी श्रीमती सोनी पाण्डे पत्नी शिरीष पाण्डे उम्र 25 साल की गत चार जून को उसके घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। जिस पर मर्ग क्र.58/2022 जांच में लिया गया था। जहां के दौरान पुलिस को साक्षियों के कथनों से पता चला कि मृतिका के ससुरालीजन दहेज में डेढ़ लाख रुपए की मांग कर उसे मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताडि़त करते थे। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद फरियादी अविनाश पुत्र राधामोहन पाण्डेय की रिपोर्ट पर आरोपीगण पति शिरीष के अलावा विवेक, मनोजदेवी, विकास, सुनीता पाण्डे निवासीगण यदुनाथ नगर गली नं.एक भिण्ड के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।