ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ के एनसीसी सीनियर कैडेट अनुराग शर्मा ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

भिण्ड, 18 अगस्त। ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में एनसीसी के सीनियर कैडेट अनुराग शर्मा का चयन 30 मप्र बटालियन एनसीसी भिण्ड के कमान अधिकारी कर्नल सुमित पंत व सूबेदार मेजर सुनील कुमार, सूबेदार राजवीर सिंह तोमर, सूबेदार भवरलाल द्वारा बटालियन स्तर पर किया गया, उसके उपरांत अनुराग का चयन ग्रुप मुख्यलय ग्वालियर एवं मप्र/छत्तीसगढ़ निदेशालय भोपाल में दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कैंप के लिए चयन हुआ। दिल्ली के लिए रवाना दल का नेतृत्व 3मप्र सीटीआई के कमान अधिकारी कर्नल राजीव भार्गव एवं हवलदार वाईके शर्मा के नेतृत्व में किया गया। सीनियर कैडेट द्वारा दिल्ली में (ईबीएसबी) स्वतंत्रता दिवस शिविर 2022 में लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उसके उपरांत सीनियर कैडेट अनुराग शर्मा से मुलाकात के दौरान उन्होंने होंसला अफजाई की। सीनियर कैडेट अनुराग की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीके शर्मा, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रो. गजेन्द्र शर्मा, दधिराम शर्मा, सचिन शर्मा, चन्द्रविंदु शर्मा, मुनेश्वर शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, गणपति शर्मा, योगेन्द्र आदि ने बधाई दी है।