आलमपुर में मोबाइल की दुकान से साढ़े चार लाख के मोबाइल चोरी

भिण्ड, 18 अगस्त। आलमपुर कस्बे में बीते बुधवार की रात में अज्ञात चोर बाजार के बीचों बीच विजय मंच के समीप स्थित रवि मिनी मॉल एवं मोबाइल सेंटर का ताला तोड़कर 43 मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत चार लाख 45 हजार बताई जा रही है। दुकान संचालक को दुकान में हुई चोरी का पता तब चला जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए अपनी दुकान पर पहुंचा। तो दुकान संचालक को दुकान के बाहर लगा ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद जब दुकान संचालक ने दुकान के अंदर घुसकर देखा तो दुकान के रैक से मोबाइल फोन गायब थे। दुकान संचालक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा परिवर्तित कर करने की भी कोशिश की ताकि उनके चेहरा कैमरे में कैद न हो पाए। इसके बाद अज्ञात चोर मोबाइल फोन चोरी कर चंपत हो गए। दुकान संचालक का कहना है कि अज्ञात चोर महंगे मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। इधर मामले को लेकर आलमपुर नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव का कहना कि बुधवार की रात पुलिस बल रतनपुरा की ओर गश्त देने निकल गया। इसी बीच करीब एक और डेढ़ बजे चोरी की घटना घटित हुई है। उनका कहना है कि चोरी का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे है, जल्द ही चोरी का सुराग लग जाएगा। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश कर दी है।