ग्राम पिड़ौरा में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष आशीष समाधिया का ग्रामीणों और युवाओं ने किया स्वागत
भिण्ड, 11 मई। अटेर के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर समाधिया के पुत्र आशीष समाधिया को भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अटेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत द्वारा एवं शहर के शास्त्री नगर बी ब्लॉक में युवाओं ने पुष्पहार पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष समाधिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप समस्त किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके दुख और सुख में खड़ी है, मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव में हम सब संगठित होकर अपने प्रत्येक बूथ को भाजपा को जिताकर और गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ कर स्वयं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्व समाज को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को संचालित कर आगे बढ़ाने का काम किया। कमलनाथ की 15 माह की सरकार झूठ और छाल और कपट की रही है, जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनाई थी कि हम कर्जा माफ करेंगे एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कांग्रेस के नेताओं ने तवज्जो नहीं दी और उन्होंने इस देश में राष्ट्रवादी दल भाजपा में शामिल होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विकासशील सरकार का निर्माण किया।
समाधिया ने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का आप लाभ लेकर आगे बढ़े और युवाओं को संगठित होकर अपनी ताकत को पहचान कर भारतीय जनता पार्टी का साथ दें। उन्होंने कहा कि बिजली की कोई समस्या नहीं होगी। मैं एमपीबी के अधिकारियों से और बात कर आपकी बिजली की समस्या को तत्काल समाधान कर दिया जाएगा।
भाजयुमो नेता आशीष समाधिया का भिण्ड शहर के शास्त्री नगर बी ब्लॉक में अमन त्रिपाठी के निवास पर युवाओं ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। वहीं ग्राम पंचायत तरवारा में सत्यनारायण शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, शिवकुमार, हरिश्चंद्र समाधिया, रामाधार जोशी, विद्यासागर पाराशर, वासुदेव समाधिया, बृजकिशोर पंडित, भूरे पचौरी, रामकुमार थापक, रिंकू, अंकुश, सौरभ, सीताराम शुक्ला, अंकित पचौरी आदि ने स्वागत किया।







