सेल्स ऑफीसर इण्डेन एवं एचपीसीएल से एक सप्ताह में मांगा प्रतिवेदन

भिण्ड, 28 अप्रैल। कलेक्टर ने सेल्स ऑफीसर इण्डेन ग्वालियर अर्पित शिवहरे एवं सेल्स ऑफीसर एचपीसीएल ग्वालियर एसके श्रीवास्तव से घरेलू गैस सिलेण्डरों के हो रहे दुरुपयोग के संबंध में क्या कार्रवाई की गई है, का प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सेल्स ऑफीसर इण्डेन अर्पित शिवहरे एवं सेल्स ऑफीसर एचपीसीएल ग्वालियर एसके श्रीवास्तव को पत्र जारी कर कहा कि जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के व्यावसायिक उपयोग एवं गैस ऐजेंसियों द्वारा अनाधिकृत विक्रय केन्द्र स्थापित कर उनका विक्रय किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। विगत दिनों भिण्ड शहर में एक व्यावसायिक स्थल पर सिलेण्डर में विस्फोट होने पर दो व्यक्ति घायल हो गए हैं।
पत्र में कहा गया है कि आपकी कंपनी द्वारा संचालित गैस ऐजेंसी के द्वारा निर्धारित गोदाम व संग्रह करने के स्थलों पर सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे हंै। आपके द्वारा सुरक्षा उपायों के बारे में आम उपभोक्ताओं को न तो जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है और न ही सुरक्षा उपायों की जांच की जा रही है। आपके द्वारा जिला प्रशासन को एलपीजी वितरण व्यवस्था के संबंध में कोई भी रिपोर्ट या कार्रवाई करने से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। यह आपकी कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता प्रदर्शित करता है। उन्होंने की गई कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। आपके द्वारा पक्ष प्रस्तुत नहीं करने की दशा में आपके विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय को भेजने के लिए कहा है।