मिठाई के गोदाम में सिलेण्डर फटने से हुआ विस्फोट

दो लोग गंभीर रूप से घायल, ग्वालियर रैफर

भिण्ड, 27 अप्रैल। शहर के गोल मार्केट स्थित मिठाई के गोदाम पर अचानक सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट से आग लग गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना बुधवार सुबह तकरीबन 11:40 पर पर घटित हुई।
जानकारी के अनुसार गोल मार्केट के समीप जवाहर कचौड़ी दुकान के संचालक अशोक जैन के गोदाम पर मिठाईयां बनाने का कारोबार चल रहा था हलवाई मिठाई बना रहे थे तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे वहां भीषण आग लग गई और वहां मौजूद संचालक अशोक जैन का लड़का दीपू जैन उम्र करीब 25 वर्ष और हलवाई श्यामबाबू निवासी अटेर रोड बुरी तरह झुलस गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक कुछ फटने की बहुत तेज आवाज आई आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा तो आग की लपटें दिखाई दीं और आग जे झुलसते हुए मिठाई बनाने वाले कारीगर को भागते देखा तो सभी ने झुलस रही उसकी पीठ की आग को बुझाया और उसे अस्पताल पहुंचाया, साथ ही स्थानीय लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना कर दी, सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस आ गई और फायर ब्रिगेड ने मौके ओर पहुंचकर आग पर काबू किया। सिलेण्ड कैसे फटा, पुलिस इसकी जांच कर रही है।