मालनपुर पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 27 अप्रैल। एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसआरएफ तिराहा मालनपुर पर एक व्यक्ति स्मैके बेचने के लिए आया हुआ है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह एवं सायवर सेल टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति लगभग 20-22 वर्ष का खड़ा था, उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 100 ग्राम स्मैके (कीमत 15 लाख रुपए) बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारवार्ता के दौरान पुलिस कंट्रोल में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त संबंध में अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ग्वालियर का रहने वाला है तथा स्मैक बेचने के लिए आया था, आरोपी के विरुद्ध 8/21 स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत थाना मालनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी के कब्जे से स्मैके प्राप्त करने के स्त्रोत व अन्य साथियों की जानकारी ली जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत, उपनिरीक्षक अजय यादव, सउनि सत्यवीर सिंह, जनार्दन सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक रामसहाय, आदित्य सिंह, बलिराम सिंह, आनंद दीक्षित, राहुल यादव, हरपाल, यतेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।