भिण्ड, 24 अप्रैल। बरोही थाना पुलिस ने क्षेत्र के लावन तिराहा स्थित कृष्णा ईंट भट्टा के पास डकैती की योजना बनाते छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से असलहा भी जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक बरोही पुलिस को शनिवार रविवार की दरम्यानी रात सुबह करीब दो बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लावन तिराहे पर स्थित कृष्णा ईंट भट्टा के पास कुछ लोग हथियारों से लैस होकर एकत्रित हुए हैं और सलहा-मसबरा कर रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर बंटी शर्मा निवासी वार्ड क्र.38 बालाजी नगर अटेर रोड भिण्ड, गोलू भदौरिया निवासी देहरा थाना देहात भिण्ड, बॉबी कोरकू निवासी वार्ड क्र.एक गोहद, सतीश राजावत निवासी वार्ड क्र.15 मान का पुरा गोरमी, दिनेश जाटव निवासी वार्ड क्र.एक गोहद, शिवंानद शर्मा निवासी वार्ड क्र.38 बालाजी नगर भिण्ड सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे, चार जिंदा राउण्ड, एक टाटा इंडिगो कार, एक अल्टो कार जब्त की है। इस सामान की कुल कीमत करीब एक लाख 24 हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 400, 402 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्र.48/22 दर्ज कर आरोपियों को दाखिल हवालात कर दिया है।