ट्रोला की टक्कर से अज्ञात स्कूटी सवार की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 24 अप्रैल। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरही में खेड़ापति हनुमान मन्दिर के सामने ट्रोला वाहन ने स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चौकीदार वृन्दसिंह पुत्र हरविलास बघेल उम्र 47 साल निवासी ग्राम बरही ने रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि खेड़ापति हनुमान मन्दिर के सामने इटावा-ग्वालियर रोड पर ट्रोला क्र. एम.पी.07 एच.बी.7072 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्ती शुरू कर दी है।