भिण्ड, 19 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत गौतम ऋषि मन्दिर के पास गोरमी से सट्टा लगवाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 4ए सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखरिबर सूचना मिली कि गौतम ऋषि मन्दिर के पास एक व्यक्ति एक रुपए के बदले 80 रुपए देने का प्रलोभन देकर सट्टा लिखी अंक पर्चिया दे रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से 435 रुपए नगदी, एक नीली रंग का लीड पैन व सट्टा पर्ची लाईनदार कागज की लिखी हुई बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अशोक पुत्र रामगिलोले शर्मा निवासी वार्ड क्र.पांच थापक मोहल्ला गोरमी बताया है।