जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 21 को

ग्वालियर, 18 अप्रैल। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 21 अप्रैल को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सिरोल रोड स्थित नवीन जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित होगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि दिशा की बैठक में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, अमृत, कृषि सिंचाई, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, डबरा में बनने जा रहे केन्द्रीय विद्यालय, सेंट्रल रिजर्व फण्ड के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य और सांसद निधि से मंजूर हुए अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

विवाद से विश्वास योजना की अवधि 30 तक

ग्वालियर। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना सम्मति प्राप्त संचालित उद्योगों और संस्थानों के लिये लागू ‘विवाद से विश्वासÓ योजना की अवधि 30 अप्रैल है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उद्योग, जिनके द्वारा कभी भी सम्मति नहीं ली गई है, उनको प्रथमत: स्थापना सम्मति प्राप्त करनी होगी। साथ ही जिन उद्योगों ने स्थापना और उत्पादन की सम्मति ली है, लेकिन उसका नवीनीकरण नहीं कराया है, वे भी उक्त योजना अवधि में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एक जनवरी से 31 मार्च 2022 तक की अवधि में सम्मति आवेदन करने वाले उद्योगों पर पूर्व वर्षों की अवधि के लिए देय स्थापना/ उत्पादन सम्मति की शुल्क दरें वर्तमान विनिधान राशि पर देय होंगी। विलंब शुल्क देय नहीं होगा।