जगह-जगह हुआ स्वागत
भिण्ड,14 अप्रैल। महावीर जयंती के अवसर पर स्थानीय जैन समाज द्वारा नगर के बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के पोरसा रोड से प्रारंभ होकर कचनाव रोड स्थित जैन मन्दिर, लालमन मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला से थापक मोहल्ला से चंदा प्रभु मन्दि,र इसके बाद यादव मोहल्ला फिर थाना रोड पर जैन मिलन गोरमी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं जलपान की व्यवस्था की गई। इसके बाद पुन: बाहुबली दिगंबर जैन मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन हुआ एवं संपूर्ण जैन समाज के लिए भोज का आयोजन हुआ। यात्रा में युवा वर्ग बैण्ड बाजों के साथ धर्मिक भजनों पर नृत्य कर रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। आज महावीर जयंती के अवसर पर संपूर्ण जैन समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा में भागीदारी की एवं स्थान थाना प्रभारी राकेश सुरेश चंद शर्मा पुलिस बल के साथ पूरी यात्रा में मौजूद रहे। यात्रा में अन्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यात्रा में विधायक प्रतिनिधि डॉ. भारत सिंह भदौरिया, राजकुमार जैन, वीरेन्द्र जैन, शिवसेना जैन, प्रकाश चंद पांडे, बल्लू पांडे, जैन मिलन के अध्यक्ष संजीव जैन, अनिल जैन, डॉ. दीपक जैन, अरविंद जैन, विजय पांडे, विमल पांडे, आशीष जैन, मनोज जैन, विमल जैन, शैलेन्द्र जैन, जयकुमार जैन, चेतन पांडे, सौरव जैन, डॉ. राजकुमार जैन, बंटी जैन, प्रमोद जैन, हिमांशु जैन, राकेश जैन, अखलेश पांडेय, राहुल जैन सहित जैन समाज के हजारों लोग शामिल थे।