मांग कर ले गए कार, वापस मांगी तो एक लाख मांगने लगे

फरियादी ने थाना प्रभारी एवं एसपी से की शिकायत

भिण्ड, 05 अप्रैल। शहर के कॉटनजीन कॉलोनी निवासी लोकेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने शहर कोतवाली टीआई एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड को आवेदन देकर कहा है कि उसके स्वामित्व की कार क्र. एम.पी.30 सी.1575 को उसके परिवार के ग्राम कनाथर थाना अमायन में रहने वाले जयदीप सिंह गुर्जर, अजय गुर्जर पुत्रगण सुरेश सिंह गुर्जर और पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर पुत्र कल्लू सिंह अपने पिताजी को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाने की कह कर हमारे कॉटनजीन स्थित निवास से कार को मय कागजात मांग कर ले गए थे।
लोकेन्द्र सिंह ने आवेदन में कहा है कि दो दिसंबर 2021 को सुरेश सिंह की मृत्यु हो गई थी। जब वह 13 दिसंबर 2021 को गांव कनाथर गया और गाड़ी वापस मांगी तो उक्त सभी लोग एक राय होकर गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि हम तुम्हें गाड़ी नहीं देंगे और तुम्हें झूठे केस में फंसवा देंगे। उन लोगों ने कहा कि गाड़ी वापस चाहिए तो मुझे एक लाख रुपए दो। आवेदन में कहा गया है कि उन लोगों द्वारा उसकी कार के माध्यम से कोई भी अवैधानिक धंधा कर सकते हैं। पीडि़त ने एसपी से कार को वापस करवाने की मांग की है।

इनका कहना है-

कार ले जाने वाला अजय गुर्जर नूराबाद थाने में आरक्षक है। जब उससे गाड़ी मांगी तो वह करने लगा कि मैंने उसको गाड़ी बेची है, इसलिए वापस नहीं मिलेगी। थाना प्रभारी द्वारा शिकायत के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोकेन्द्र सिंह गुर्जर, शिकायतकर्ता