प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस निकालेगी पैदल जन जागरण यात्रा

भिण्ड, 05 अप्रैल। प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं अन्य मांगों को लेकर आठ अप्रैल को निकाली जाने वाली पैदल जन जागरण यात्रा के संबंध में ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र बराड़ ने गोहद कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की।
उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि देश में बढ़ रही महंगाई एवं अन्य मांगों को लेकर आठ अप्रैल को पैदल जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें ब्लॉक किसान कांग्रेस गोहद के रविन्द्र बराड़ का नेतृत्व रहेगा, जो यात्रा आठ अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक गोहद चौराहा से पदयात्रा एवं जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन करते हुए निम्न बिंदु रखे जाएंगे। जिनमें डीजल, पेट्रोल के बढ़ते दामों को कम करने, गेहूं, सरसों आदि कृषि उपज की शासकीय खरीद केन्द्रों पर शीतल पेयजल, भोजन एवं छाया की समुचित व्यवस्था करने, धान की फसल के लिए सिंचाई विभाग द्वारा अनुबंध किए जाने, अधूरी पड़ी गौशाला को कार्य पूर्ण कराकर उनका संचालन कराने, नगर पालिका द्वारा किया जा रहा अस्थाई दखल वसूली ठेका निरस्त कराने एवं हाट बाजार वसूली ठेका न कराए जाने, गर्मी के मौसम होने से पूर्व की भांति शीघ्र सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाए जाने, परिवहन द्वारा बस्तियों में पेयजल उपलब्ध कराने, नगर की पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन बैसली डैम में पानी की समुचित व्यवस्था रखने, जिससे पूर्व की भांति पेयजल संकट ना हो, गोहद चौराहे पर सार्वजनिक सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण, गल्ला मण्डी प्रांगण में स्थित सुलभ शौचालय का संचालन एवं किसानों को नियमानुसार नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराए जाने की मांग मुख्य रूप से रहेंगी। इन सभी समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देने के उपरांत एसडीएम शुभम शर्मा को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र बराड़, शहर अध्यक्ष विजय उर्फ टोनी मुद्गल, सलीम राइन, भानुप्रताप तोमर, देवीसिंह तोमर, मलकीत सिंह, नरोत्तम चौरसिया, गोपाल पचौरी, प्रमोद शुक्ला, राजू कक्का, मनोज गुप्ता, तहसील साह, प्रदीप नागर, सूरज शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।