महिलाओं के मेल-जोल एवं आपसी सहयोगी संकल्प से प्रारंभ हुआ नव संवत्सर

अभा साहित्य परिषद भिण्ड का सुंदरकाण्ड काण्ड पाठ आयोजित

भिण्ड, 02 अप्रैल। अखिल भारतीय साहित्य परिषद भिण्ड द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर के सभागार में कंठस्थ सुदरकाण्ड पाठ एवं महिलाओं के भजन कीर्तन के साथ नवसंवत्सर (विक्रमी) हर्षोल्लास से मनाया। जिसमें निरंजना धाम महिला मण्डल की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर भागीदारी की एवं कवि धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने मंचासीन होकर सुंदरकाण्ड का कंठस्थ पाठ किया।
इससे पूर्व प्रारंभ में महिलाओं ने माँ सरस्वती भगवान राम और हनुमान की पूजा अर्चना की तथा आपसी मेल जोल एवं सहयोग करने का संकल्प लिया। सुंदरकाण्ड पाठ के पश्चात व्रतधारी महिलाओं को उमा शशिकांत राजौरिया द्वारा फलाहार दिया गया। तदुपरांत काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, अतिथ प्रदीप वाजपेयी युवराज, विशिष्ट अतिथि रामधन त्रिपाठी, डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, गजेन्द्र सिंह आचार्य, सेवानिवृत्त्त प्रधानाचार्य गिरदावलि शर्मा, प्रो. उमा शर्मा, किशोरीलाल बादल, आशुतोष शर्मा नंदू, धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने काव्य पाठ किया।