गोहद एवं मालनपुर में कांग्रेसियों बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में किया प्रदर्शन
भिण्ड, 01 अप्रैल। महंगाई में हुईं बेहताशा वृद्धि को लेकर मालनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर के नेतृव विशाल जुलूस निकाल कर केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्ति किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जाटव ने कहा कि आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करने की गारंटी लेने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार महंगाई नियंत्रण करने में अक्षम साबित हो रही है। मंहगाई ने हर गृहणी का बजट बिगाड़ दिया है।
वहीं कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद के अध्यक्ष आशीष गुर्जर के नेतृत्व में महंगाई को लेकर गोलंबर तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें महंगाई को लेकर भाजपा के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। देश में डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढऩे से लोगों का घरेलू बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है तथा महंगाई को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें केशव देसाई, रामनारायण हिण्डोलिया, नगर अध्यक्ष टोनी मुद्गल, हसीन भारैया, सलीम बक्स राइन, रमजानी खान, डॉ. शिवचरन जयंत, पिंकी उच्चाडिय़ा, बॉबी जर्मन, प्रमोद शुक्ला, राजेन्द्र परिहार, देवेन्द्र पाठक, सुजान गुर्जर, डीपी खन्ना, ओमी माहौर, महेश कौशल, गजेन्द्र बंसल, सूरज शर्मा, नरोत्तम चौरसिया, रामसहाय माहौर, गुट्टी शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।