भिण्ड, 30 मार्च। ग्राम भदाकुर में हो रहे अतुल स्मृति टूर्नामेंट में फाइनल मैच में पहुंचने वाली टीम भदाकुर सुपर किंग्स और इटावा सुपर किंग्स की बीच में खेला गया। जिसमें भदाकुुर ने अंशू सिंह की कप्तानी में फाइनल मैच को जीता।
इटावा की तरफ से 15 ओवर में 97 रन बनाए गए। इसके बाद भदाकुर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, जिसमें छोटू की जबरदस्त पारी खेलते हुए 44 रन बनाए और आखरी में कप्तान अंशु सिंह भदौरिया ने तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट समाप्ति उपरांत भदाकुर टीम के कप्तान अंशू सिंह को सदन सिंह द्वारा ट्रॉफी और 7100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया।