भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, एएनएम, आशा एवं आशा सहायिका की बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मछण्ड में आयोजित की गई।
बैठक में एएनसी, अनीमिया सहित प्रसूता माताओं एवं बच्चों के स्वास्थ संबंधी विषयों पर समीक्षा की गई। बैठक में लारोल सेंटर की प्रगति विभिन्न समीक्षा बिंदुओं पर कम पाई गई कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए एएनएम साधना मिश्रा को निलंबित कर एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही सीएचओ जितेन्द्र सिंह का भी एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मछण्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।