आत्मरक्षार्थ 145 बालिकाओं को दिया गया कराटे प्रशिक्षण

भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से महिलाओं एवं बालिकाओं का आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण कार्यक्रम अपराजिता प्रारंभ किया गया, जिसके तहत जिला स्तर पर 145 बालिकाओं को मार्शल आर्ट कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है।
समापन कार्यक्रम के दौरान शा. उमावि क्र.दो भिण्ड में विभाग की ओर से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सैना द्वारा अपराजिता कार्यक्रम से अवगत कराते हुए बताया गया है कि अपराजिता का अर्थ है कि पराजित न होने वाली नारी। अर्थात आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण द्वारा नारी को अपराजिता बनाने की पहल है। सेफ सिटी कार्यक्रम के तहत हॉट स्पोट चिन्हाकंन की बात कही गई एवं कलेण्डर वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि शैलेन्द्र भारती ने बालिकाओं द्वारा दिए गए कराटे का डेमो प्रदर्शन की सराहना की। बालिकाओं से अपेक्षा की गई की वे इस अभ्यास को निरंतर जारी रखेंगी, खेल और युवा कल्याण विभाग हर संभव मदद करेगा। प्राचार्य पाण्डेय द्वारा भी बालिकाओं का उत्साहनवर्धन किया गया। आभार प्रदर्शन आनंद मिश्रा लेखपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की ओर से आंकड़ा विश्लेषक जितेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक आंकड़ा प्रविष्ठी प्रचालक योगेश कटारिया, खेल विभाग से प्रशिक्षक साधना तोमर, पंकज अतरोलिया उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को विभाग की ओर स्मृति चिन्ह, बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं प्रशिक्षकों को पुरुस्कार प्रदान किया गया।