केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाए जानेे पर मौ मण्डल के कार्यकर्ताओं बांटे लड्डू

भिण्ड, 25 मार्च। केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनने पर मौ मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने अपनी टीम के साथ गोलंबर पर एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की एवं वरिष्ठ नेतृत्व का आभार भी जताया। इस अचसर पर रघुवीर पवैया, पूर्व नप अध्यक्ष मर्जाद सिंह यादव, सुल्तान मौर्य, राजू मिश्रा, सोमवीर शिवहरे, रामू कुशवाह, वीरेन्द्र यादव फौजी, रामअख्तयार गुर्जर, वकील यादव, अजय झा, पंचम जाटव, बलवीर गोयल, पूरन गोयल, डॉ. बेताल गौड, सोनू खां, रामनरेश कुशवाह, गुप्ता जाटव, रामकेश गुर्जर, रघुराज गुर्जर आदि उपस्थित थे।