भिण्ड, 25 मार्च। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्र.एक द्वारा शामावि विक्रमपुरा पर सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाध्यापक रमेशबाबू बाथम द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया ने बताया कि एनएसएस का शिविर विक्रमपुरा के शा. विद्यालाय में आयोजित हो रहा है, जिसमें सात दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य अथिति रमेश बाबू बाथम ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए, जिससे युवाओं में एक अलग ऊर्जा आती है। मंच संचालन बालकिशन बौहरे ने किया। अंत में शना खान ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला नरवरिया, अश्वनी भदौरिया, बालकिशन बौहरे, चिराग, लक्ष्मी भदौरिया, रामबहादुर, अंशिका, नेहा जैन, सना, अभिषेक शाक्य आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।