भिण्ड, 24 मार्च। अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा में एक दुकानदार युवक ने उसकी दुकान पर सामान लेने गई 10 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉस्को एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कछपुरा निवासी महिला ने अमायन थाना पुलिस को बताया कि उसकी 10 वर्षीय बच्ची गांव में ही संचालित जयचंद कुशवाह की दुकान पर घर का सामान लेने गई थी। दुकान पर मौजूद दुकानदार जयचंद कुशवाह पुत्र टीके कुशवाह निवासी ग्राम बछरौली थाना अमायन ने उक्त लड़की का बुरी नियत से हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। साथ ही घर न बताने की हिदायत देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। घटना करीब एक सप्ताह पूर्व की है। पुलिस ने पीडि़ता की मां की शिकायत की जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354ए, 506 भादवि तथा 7,8 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध क्र.16/22 दर्ज कर लिया है।