भिण्ड, 21 मार्च। गोरमी नगर के वार्ड क्र.13 में गौतम ऋषि कोचिंग सेंटर में सेना एवं अन्य पुलिस बल में नौकरी पाने में सफल छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक एवं विशेष अतिथि पूर्व नप अध्यक्ष दलवीर सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, निर्मल आर्य, पूर्व पार्षद मोती खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलामंत्री राजकुमात जैन ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आयोजक रहीश खान ने किया। इसके बाद तिब्बत पुलिस बल में चयनित पवन बरुआ का सभी अतिथियों ने माला पहनाकर सम्मान किया।
इस अबसर पर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने उपस्थित छात्रों से कहा कि जीवन में शिक्षा से बड़ी कोई पूंजी नहीं है, इस पूंजी में किसी का बंटवारा नहीं होता है, इसलिए जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है, इस लिए युवाओं को हथियार और मोबाइल की जगह कलम हाथ में लेनी होगी। वरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, जयवीर पुरोहित, निर्मल आर्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलामंत्री राजकुमार जैन ने भी युवाओं को शिक्षा का महत्व अलग-अलग तरीके से बताया और कहा कि आज भिण्ड जिले से डकैत नहीं आईएएस और आईपीएस निकलना चाहिए, मेडिकल में गोरमी सर्किल से सफल छात्रों एवं छात्राओं को भी सभी अतिथियों ने बधाई दी और कहा कि सभी लोग दो रोटी कम खाने की आदत डालें, लेकिन अपने-अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए। कार्यक्रम का सफल संचालन अनीश खान एवं आभार कार्यक्रम आयोजक रहीश खान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर रज्जन भदौरिया, रणवीर परमार सहित कई युवा मौजूद थे।