श्रृद्धालुओं ने दंदरौआ धाम में खेली होली, संतश्री से लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 17 मार्च। दंदरौआ धाम में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के सानिध्य में गुरुवार को होलिका दहन के पावन पर्व पर श्रृद्धालुओं ने रामधुन के साथ पांच किलो मीटर की परिक्रमा की गई।
परिक्रमा के दौरान श्रृद्धालु धर्मध्वजा के साथ जय श्रीराम, जय-जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान महंत रामदास महाराज ने लोगों से कहा कि मनुष्य को धर्म के रास्ते पर चलना चाहिए, जिससे सांसारिक जीवन में आने वाली समस्याओं का निदान होता हैं और मनुष्य संसार के कष्टों में नहीं फसता है। उन्होंने कहा कि जब मनुष्य के मन पाप का उदय होता है तो वह मनुष्य बुराइयों के रास्ते पर चला जाता है, लेकिन अंत में बुराई पर अच्छाई की ही विजय होती है। श्रृद्धालु और साधु संत के अलावा गांव के समस्त बूढ़े बच्चों ने दंदरौआ धाम की परिक्रमा की।